धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में उद्योगपति सुधीर विंडलास गिरफ्तार, तीन साथियों को भी CBI ने दबोचा

उत्तराखंड के बड़े उद्योगपति सुधीर विडलास को सीबीआई  ने देर रात गिरफ्तार किया है। सुधीर विडलास पर उत्तराखंड के देहरादून में राजपुर क्षेत्र में बेस्ट कीमती जमीनों की जालसाजी कर दूसरे बिजनेस मैन को बेचने का आरोप है। इसके लिए सुधीर बिडलास को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।

 जमीनों में  की धोखाधड़ी

धोखाधड़ी और फ्रॉड करने के आरोप में उद्योगपति सुधीर को सीबीआई ने उनके तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। सुधीर पर राजपुर क्षेत्र में बेस कीमती जमीनों का धोखाधड़ी कर एक अन्य कारोबारी को बेचने का आप लगा है। साल 2023 में सरकार की संपत्ति पर सीबीआई ने सुधीर समेत 20 लोगों के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज किए थे।

आज कोर्ट में होगी पेशी
सीबीआई ने गुरुवार को इन सभी चारों आरोपियों की गिरफ्तारी की है। अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है। आरोपियों को शुक्रवार सुबह सीबीआई स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी। जानकारी के मुताबिक जनवरी 2022 में देहरादून के कारोबारी ने राजपूत थाने में सुधीर के खिलाफ, उनके परिजनों और उनके कर्मचारियों के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज कराए थे। इन सभी पर आरोप था कि इन लोगों ने जमीनों के फर्जी वाले कर उन्हें अन्य लोगों को बेचने का काम किया है। इसमें कई ऐसे लोग भी शामिल थे जो मर चुके हैं। उनको भी जिंदा दर्शाया गया था जिनके स्थान पर एक अन्य पूर्व सैनिक ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

पिछला लेख पीआरडी सेवा नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव तैयार, जवानों को मिल सकते हैं ये लाभ
अगला लेख कल हरिद्वार आ आएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रूट हुए डायवर्ट; देखें रूट प्लान
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook